Thursday, February 25, 2016

गेंदा फूल के औषधीय गुण Health Benefits of Marigold Flowers in Hindi

 

Health Benefits of Marigold Flowers in Hindi
  • स्पर्मेटोमिया में है रामबाण आदिवासियों का मानना है कि जिन पुरुषों को स्पर्मेटोरिया (पेशाब और मल करते समय वीर्य जाने की शिकायत) हो उन्हे गेंदा के फूलों का रस पीना चाहिए। 
  • कान का दर्द दूर करता है गेंदा के पत्तों का रस कान में डाला जाए तो यह कान दर्द को खत्म कर देता है। आदिवासी इसकी पत्तियों को कुचलकर रस तैयार करते हैं और इस रस की 2 बूंद कान मे डालते हैं। 
  • पुरुषों को शक्ति प्रदान करता है यदि गेंदा के फूलों को सुखा लिया जाए और इसके बीजों को एकत्र कर मिश्री के दानों के साथ समान मात्रा (5 ग्राम प्रत्येक) का सेवन कुछ दिनों तक दिन में दो बार किया जाए तो यह पुरुषों को शक्ति प्रदान करता है। 
  • दमा और खांसी में है अचूक औषधि 
  • डांग- गुजरात के आदिवासी सूखे हुए गेंदे के फूल को मिश्री के साथ खाने की सलाह उन रोगियों को देते है जिन्हें दमा और खाँसी की शिकायत है 
  • बिवाई में राहत देता है गेंदा के पत्तों को मोम में गर्म करके ठंडा होने पर पैरों की बिवाई पर लगाने से आराम मिल जाता है। पैरो के तलवे भी चिकने हो जाते हैं 
  • बवासीर में लाभदायक है बवासीर के रोगी को यदि गेंदा की पत्तियों के रस में काली मिर्च और नमक डालकर पिलाया जाए तो आराम मिल जाता है। 
  • सूजन कम कर देता है गेंदे के फूल की पंखुडियों को एकत्र कर पीस लिया जाए और शरीर के सूजन वाले हिस्सों में लगाया जाए तो सूजन मिट जाती है 
  • घाव को जल्दी भर देता है जिन्हें सिर में फोड़े,फुन्सियां और घाव हो जाए उन्हे मैदा के साथ गेंदा की पत्तियों और फूलों के रस को मिलाकर सप्ताह में दो बार सिर पर लगाना चाहिए

No comments:
Write comments