- स्पर्मेटोमिया में है रामबाण आदिवासियों का मानना है कि जिन पुरुषों को स्पर्मेटोरिया (पेशाब और मल करते समय वीर्य जाने की शिकायत) हो उन्हे गेंदा के फूलों का रस पीना चाहिए।
- कान का दर्द दूर करता है गेंदा के पत्तों का रस कान में डाला जाए तो यह कान दर्द को खत्म कर देता है। आदिवासी इसकी पत्तियों को कुचलकर रस तैयार करते हैं और इस रस की 2 बूंद कान मे डालते हैं।
- पुरुषों को शक्ति प्रदान करता है यदि गेंदा के फूलों को सुखा लिया जाए और इसके बीजों को एकत्र कर मिश्री के दानों के साथ समान मात्रा (5 ग्राम प्रत्येक) का सेवन कुछ दिनों तक दिन में दो बार किया जाए तो यह पुरुषों को शक्ति प्रदान करता है।
- दमा और खांसी में है अचूक औषधि
- डांग- गुजरात के आदिवासी सूखे हुए गेंदे के फूल को मिश्री के साथ खाने की सलाह उन रोगियों को देते है जिन्हें दमा और खाँसी की शिकायत है
- बिवाई में राहत देता है गेंदा के पत्तों को मोम में गर्म करके ठंडा होने पर पैरों की बिवाई पर लगाने से आराम मिल जाता है। पैरो के तलवे भी चिकने हो जाते हैं
- बवासीर में लाभदायक है बवासीर के रोगी को यदि गेंदा की पत्तियों के रस में काली मिर्च और नमक डालकर पिलाया जाए तो आराम मिल जाता है।
- सूजन कम कर देता है गेंदे के फूल की पंखुडियों को एकत्र कर पीस लिया जाए और शरीर के सूजन वाले हिस्सों में लगाया जाए तो सूजन मिट जाती है
- घाव को जल्दी भर देता है जिन्हें सिर में फोड़े,फुन्सियां और घाव हो जाए उन्हे मैदा के साथ गेंदा की पत्तियों और फूलों के रस को मिलाकर सप्ताह में दो बार सिर पर लगाना चाहिए
Thursday, February 25, 2016
गेंदा फूल के औषधीय गुण Health Benefits of Marigold Flowers in Hindi
दोस्तों इस वेबसाइट पर दिए गए लेख उपयोगी लगता है और आप समझते है की यह लेख पढ़कर किसी के स्वास्थ्य को फायदा मिल सकता हैं तो कृपया इस लेख को जरूर लाइक और शेयर share करे धन्यवाद् .
About BPRR HOME TIPS
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।- Thanks
BPRR HOME TIPS दोस्तों आज सभी को आयुर्वेदिक ज्ञान की जरुरत है मै सभी महानुभावों से अनुरोध करता हु की इस वेबसाइट को अधिक से अधिक पसंद करे और शेयर करे ताकि आयुर्वेद और घरेलु नुस्खे का लाभ सभी ले सके और आज हर कोई किसी न किसी रोग से पीड़ित है जिसकी माली हालत ख़राब है वो पैसे की अभाव मैं अपना इलाज नहीं करवा पाते है वो सभी आयुर्वेद और घरेलु नुस्खे अपना कर अपना इलाज कर सके। जो आप के रसोई घर में उपलब्ध है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments