Tuesday, February 02, 2016

मुंह से बदबू,Bad,Treatment for Mouth Smell in Hindi,मुंह की बदबू दूर करने के उपाय,

 

Bad Breath In Hindi

मुंह से बदबू आना फेफड़ों की बीमारी का लक्षण हो सकता है। इसलिए यदि आपके मुंह से बदबू आती है, तो बीती रात खाए लहसुन को ना कोसें। यह गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। फेफड़ों के रोग, दमा और सिस्टिक फाइब्रोसिस सभी में उच्च अम्लीय बदबू की समस्या होती है। बदबू जितनी अधिक अम्लीय होगीस्थिति भी उतनी ही खराब होती है। मुंह से बदबू आना फेफड़ों की बीमारी का लक्षण हो सकता है।

मुंह से बदबू के लक्षण Symptoms of mouth,bad breath

मुंह में लार बनने की प्रक्रिया कम होने पर बदबू की समस्या होती है। कम पानी पीने से मुंह की बदबू की समस्या हो सकती है। किसी बीमारी के चलते भी सांसों की बदबू की समस्या होती है। ताजी और रेशेदार सब्जी के सेवन से समस्या से छुटकारा मिलता है। जिन लोगों के मुंह से अक्सर दुर्गंध आती है वे लोगों से मिलने में कतराते हैं। वे हमेशा अपने मुंह का ढक कर रखते हैं। थोड़ी-थोड़ी देर पर माउथ फ्रेशनर का प्रयोग करना। विवाह के बाद अपने साथी से दूर बनाना। कारण लहसुन और प्याज़ जैसे खाद्य पदार्थ का सेवन। धूम्रपान या मादक पदार्थों का सेवन। तैलीय पदार्थ वाले आहार। दांतों की सफाई में कमी या दांतों की बीमारियां । अधिक समय तक खाली पेट रहना या डायटिंग।

घरेलू उपचार ,Breath Cure,how to cure bad breath,bad breath remedies

  • घरेलू उपचार ताज़ी और रेशेदार सब्जि़यों का सेवन। लौंग को हल्का भुनकर चबायें। गर्म पानी में नमक‍ डालकर कुल्ला करें। त्रिफला की जड़ की छाल को मुंह में रखकर चबायें। 
  • जीरे को भुनकर खाने से भी सांसों की दुर्गंध दूर होती है। रोज़ना भोजन करने के बाद तुलसी के पत्ते या इलायची चबायें। पुदीने को पीसकर पानी में घोलें और दिन में 2 से 3 बार इस पानी से कुल्ला करें । 
  • पानी खूब पीयें। दांतों की सफाई रखें और ब्रश करने के अलावा बीच-बीच में कुल्ला भी करें। प्रति‍दिन सुबह एक गिलास पानी में एक नीबू निचोड़कर इस पानी से कुल्ला करें। 
  • मुंह में दुर्गंध व पानी आता हो तो अनार के छिलके पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को प्रतिदिन सुबह-शाम आधा चम्मच की मात्रा में पानी के साथ खाने से मुंह की दुर्गंध व लार आना बंद हो जाता है।
  • अनार के छिलकों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुंह की दुर्गंध मिट जाती है।
  • पुदीने को पीसकर पानी में घोल लें। इस पानी से दिन में 3 से 4 बार कुल्ला करने से मुंह की दुर्गंध व अन्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।
  • हरा धनिया खाने से मुंह की दुर्गंध खत्म होती है और मुंह सुगंधित हो जाता है।
  • मुंह से दुर्गंध आने पर अदरक के 1 चम्मच रस को 1 गिलास पानी में घोलकर कुल्ला करें। इस पानी से दिन में 2 से 3 बार कुल्ला करने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है।
  • इलायची चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है तथा मुंह में खुशबू फैलती है।
  • लगभग 15 दिन तक रोजाना 10 मुनक्का खाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है। इससे कब्ज और मुंह से आने वाली बदबू भी खत्म हो जाती है।
  • कुलिंजन को मुंह में रखकर चूसते रहने से मुंह व शरीर की दुर्गंध खत्म हो जाती है।
  • लता कस्तूरी के बीज चबाने से मुंह स्वच्छ एवं सुगंधित हो जाता है।
  • सांस तथा मुंह से बदबू आने पर सलाई गुग्गुल 600 से 1200 मिलीग्राम की मात्रा में बबूल की गोंद के साथ मिलाकर खाने से लाभ होता है।
  • लौंग को हल्का भूनकर चबाने या मुंह में रख कर चूसते रहने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है।
  • कपूर कचरी को मुंह में रखकर चबाने से मुंह से बदबू आने का रोग ठीक हो जाता है और उसके साथ-साथ सांसों से बदबू आना भी बंद हो जाता है।
  • जायफल के छोटे-छोटे टुकड़ों को दिन में 2-3 बार चूसते रहने से मुंह की दुर्गंध और फीकापन दूर हो जाता है।
  • मुंह में बदबू आती हो तो जीरे को भूनकर खाएं। इस प्रयोग से मुंह की बदबू दूर हो जाती है तथा रोगी का यह रोग ठीक हो जाता है।
  • तुलसी के पत्ते को मुंह में रखकर चूसने से मुंह तथा सांस में से बदबू आने का रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।

No comments:
Write comments