बेड रूम के लिए वास्तु-Vastu Tips for Bedroom in Hindi
बेड रूम के लिए वास्तु-Vastu Tips for Bedroom in Hindi
शयन कक्ष की दीवारों का रंग हल्का हरा (Light Green),हल्का नीला (Light Blue), या हल्का रंग(Light colour), होना चाहिये। लाल व काला रंग(Red and Black), शयन कक्ष में वर्जित है। ये बैचेनी व मानसिक तनाव बढ़ाते हैं।
अलमारी और शोकेश (Almira and Show Cases) दक्षिणी(S) और पश्चिमी(W) दीवारों पर रखा जाना चाहिये।
ड्रेसिंग टेबल (Dressing Table) शयन कक्ष के उत्तर(N) या पूर्व(E) में रखी जानी चाहिये।
दरवाजा (Door) पूर्व-उत्तर(NE) या पश्चिमी(W) दिशा में रखा जा सकता है।
यदि शयनकक्ष (Bad Room) में टायलेट, स्नानघर (Attached Toilet-Bathroom) बनाना हो तो पश्चिम या उत्तर (W or N) दिशा में बनाना चाहिये।
शयनकक्ष (Bad Room) में पूजा का स्थान नहीं होना चाहिये।
शयन कक्ष में देवी-देवताओं के चित्र नहीं लगाने चाहिये, यदि लगाना ही चाहे तो प्रेमस्वरूप राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं।
बैडरूम में डरावनी तस्वीरें (Horror Picture) भी नहीं लगानी चाहिये।
बैडरूम में बच्चोें की, फूल-पौधों की व मन को लुभाने वाली तस्वीर लगानी चाहिये।
बैडरूम में पढ़ने-लिखने की जगह पूर्व (E) या शयनकक्ष के पश्चिम (W) की ओर होनी चाहिये, पढ़ाई के समय हमारा मुख पूर्व (E) की ओर होना चाहिये।
शयनकक्ष का दक्षिणी-पश्चिमी (SW) व पश्चिमी (W) कोना खाली नहीं छोड़ना चाहिये, उसमें कुछ न कुछ अवश्य रखना चाहिये।
यदि कोई तिजोरी या सेफ बैडरूम में हो तो उसे दक्षिणी (S) की दीवार से लगा कर रखना चाहिये और उसका मुख उत्तर (N) की ओर खुलना चाहिये।
हीटर और एयरकंडीशनर को दक्षिणी-पूर्वी (SE) कोने में स्थित होना चाहिये।
No comments:
Write comments