Thursday, February 11, 2016

बेड रूम के लिए वास्तु-Vastu Tips for Bedroom in Hindi

 

बेड रूम के लिए वास्तु-Vastu Tips for Bedroom in Hindi

  • शयन कक्ष की दीवारों का रंग हल्का हरा (Light Green),हल्का नीला (Light Blue), या हल्का रंग(Light colour), होना चाहिये। लाल व काला रंग(Red and Black), शयन कक्ष में वर्जित है। ये बैचेनी व मानसिक तनाव बढ़ाते हैं। 
  • अलमारी और शोकेश (Almira and Show Cases) दक्षिणी(S) और पश्चिमी(W) दीवारों पर रखा जाना चाहिये। 
  • ड्रेसिंग टेबल (Dressing Table) शयन कक्ष के उत्तर(N) या पूर्व(E) में रखी जानी चाहिये। 
  • दरवाजा (Door) पूर्व-उत्तर(NE) या पश्चिमी(W) दिशा में रखा जा सकता है। 
  • यदि शयनकक्ष (Bad Room) में टायलेट, स्नानघर (Attached Toilet-Bathroom) बनाना हो तो पश्चिम या उत्तर (W or N) दिशा में बनाना चाहिये। 
  • शयनकक्ष (Bad Room) में पूजा का स्थान नहीं होना चाहिये। 
  • शयन कक्ष में देवी-देवताओं के चित्र नहीं लगाने चाहिये, यदि लगाना ही चाहे तो प्रेमस्वरूप राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं। 
  • बैडरूम में डरावनी तस्वीरें (Horror Picture) भी नहीं लगानी चाहिये। 
  • बैडरूम में बच्चोें की, फूल-पौधों की व मन को लुभाने वाली तस्वीर लगानी चाहिये। 
  • बैडरूम में पढ़ने-लिखने की जगह पूर्व (E) या शयनकक्ष के पश्चिम (W) की ओर होनी चाहिये, पढ़ाई के समय हमारा मुख पूर्व (E) की ओर होना चाहिये। 
  • शयनकक्ष का दक्षिणी-पश्चिमी (SW) व पश्चिमी (W) कोना खाली नहीं छोड़ना चाहिये, उसमें कुछ न कुछ अवश्य रखना चाहिये। 
  • यदि कोई तिजोरी या सेफ बैडरूम में हो तो उसे दक्षिणी (S) की दीवार से लगा कर रखना चाहिये और उसका मुख उत्तर (N) की ओर खुलना चाहिये। 
  • हीटर और एयरकंडीशनर को दक्षिणी-पूर्वी (SE) कोने में स्थित होना चाहिये।

No comments:
Write comments