Monday, April 17, 2017

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है,Beti-Bachao-Bati-Padhao in Hindi,

 


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इन हिंदी,Beti-Bachao-Bati-Padhao in Hindi,Beti Bachao essay in Hindi

हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015 को पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम से एक सरकारी योजना की शुरुआत हुई।
आँकड़ों के अनुसार, 1991 में (0-6 वर्ष के उम्र के) हर 1000 लड़कों पर 945 लड़कियाँ है, जबकि 2001 में लड़कियों की संख्या 927 पर और दुबारा 2011 में इसमें गिरावट होते हुए ये 1000 लड़कों पर 918 पर आकर सिमट गयी। अगर हम सेंसस के आँकड़ों पर गौर करें तो पाएँगे कि हर दशक में लड़कियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हुई है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल के रूप में समन्वित और अभिसरित प्रयासों के अंतर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की गई है और जिसे निम्न लिंगानुपात वाले 100 जिलों में प्रारंभ किया गया है। सभी राज्यों / संघ शासित क्षेत्रों को कवर 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न बाल लिंगानुपात के आधार पर प्रत्येक राज्य में कम से कम है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत  देश के 100 ज़िलों के लिए की गयी है

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की रणनीतियाँ

  • बालिका और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक आंदोलन और समान मूल्य को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता अभियान का कार्यान्वय करना ।
  • इस मुद्दे को सार्वजनिक विमर्श का विषय बनाना और उसे संशोधित करने रहना सुशासन का पैमाना बनेगा। 
  • निम्न लिंगानुपात वाले जिलों की पहचान कर ध्यान देते हुए गहन और एकीकृत कार्रवाई करना।
    सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए महत्वपूर्ण स्त्रोत के रुप में स्थानीय महिला संगठनों/युवाओं की
  • सहभागिता लेते हुए पंचायती राज्य संस्थाओं स्थानीय निकायों और जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रेरित एवं प्रशिक्षित करते हुए सामाजिक परिवर्तन के प्रेरक की भूमिका में ढालना ।
  • जिला/ ब्लॉक/जमीनी स्तर पर अंतर-क्षेत्रीय और अंतर-संस्थागत समायोजन को सक्षम करना ।
  •  कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए  लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना  बेटियों की सिक्योरिटी महिला सशक्तिकरण
  • जन्म हो जाने के बाद भी लड़कियों के साथ भेदभाव नहीं थमता। स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा की जरूरतों को लेकर उनके साथ कई तरह से पक्षपात होता है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पूरे समाज के लिए एक वरदान है।

कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन करें:

PCPNDT Portal for Online Form - F 

  • सबसे पहले लड़कियों के नाम पर एक बैंक खाता खोलना बुनियादी कदम है लाभ प्राप्त करने के लिये इन नियमों का पालन करना जरुरी होगा।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की आयु सीमा :- इस योजना के अनुसार 10 वर्ष से अधिक उम्र की         सभी बालिकाएं इस योजना के लिये सक्षम हैं तथा उनका बैंक में खाता खोला जाना जरुरी है |
  • टैक्स फ्री योजना – प्रधानमंत्री द्वारा शुरू इस कल्याणकारी योजना को बिल्कुल कर मुक्त रखा गया है   मतलब खाता खोलने के बाद आपके खाते में से कोई राशि नहीं काटी जाएगी ।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज- सुनिश्चित करें कि खाता खोलने के लिए    आप के पास निम्नलिखित दस्तावेज हैं या नहीं ।
  • बालिका का जन्म प्रमाणपत्र माता-पिता या कानूनी अभिभावक की पहचान के सबूत माता-पिता या कानूनी अभिभावक के पते का प्रमाण

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के मुख्य लाभ

  • भारत में Child Sex Ratio (CSR) लगातार नीचे आ रहा है | जिससे देश में लड़कियों की संख्या में कमी आई है | यह योजना बेटियों की सुरक्षा (saving girl child) के लिए सही कदम उठा रही है और उनके माता-पिता को उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक कर रही है | 
  • यह योजना लैंगिक समानता (Gender Equality), महिला बाल संरक्षण (Girl Child Protection), बेटियों को चिकित्सकीय सहायता (Medical aid) देने पर ध्यान केंद्रित करे हुए है |
  • यह खाता केवल कन्याओं के लिए ही होगा जिसमे उनके माता- पिता या अभिभावक अपनी बेटी के लिए पैसे जमा कर सकते हैं | जिस पैसे को उनकी शिक्षा और उनकी शादी के लिए उपयोग किया जा सकता है | इस खाते में कोई कर कटौती (Tax deduction) नही की जाएगी | 
  • इससे लोगों के उस मुद्दे का समाधान हो जाएगा जिसमे लोग बेटियों को वित्तीय बोझ मानते है |
    इस बचत योजना में ब्याज की दर बहुत अच्छी है | 
  • लड़की की आयु 18 वर्ष पूरी होने के बाद ही इस बचत खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं | यह लड़कियों के वयस्क होने पर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है |

No comments:
Write comments