गोक्षुर टेबलेट हिमालया हर्बल ड्रग कंपनी की पुरुष स्वास्थ्य से सम्बंधित दवाई है. यह एक single herb मेडिसिन है अर्थात इसमें सिर्फ एक ही घटक द्रव्य है. गोक्षुर (संस्कृत) या गोखरू एक प्रसिद्ध medicinal herb (जड़ी-बूटी) है जिसका आयुर्वेद के सभी प्रमुख ग्रंथों में विवरण मिलता है. आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा में गोखरू कई प्रकार की बिमारियों में लाभदायक बताया गया है.Tribulus Terrestris यानी Gokshura वो जड़ी बूटी है जिसे टेस्टोसटेरोन (Testosterone) बूस्टर के तौर पर जाना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से टेस्टोसटेरोन का लेवल बढ़ता है। आजकल बॉडी बिल्डिंग में भी इसका यूज होने लगा है। Himalaya Gokshura हिमालया गोक्षुर टेबलेट के घटक (Composition)प्रत्येक टेबलेट में गोक्षुर (गोखरू – Tribulus terrestris) के फल का एक्सट्रेक्ट 250 mg. होता है “गोक्षुर” टेबलेट के गुण कर्म (Properties)वैसे तो गोखरू कई बिमारियों में इस्तेमाल होता है लेकिन यहाँ हम इसके पुरुष स्वास्थ्य से सम्बंधित गुणों की बात करेंगे.
गोक्शुरा के फायदे Himalaya “गोक्षुर” टेबलेट के उपयोग (Indications or use)
- पुरुषों की सेक्सुअल कमज़ोरी – ख़ास तौर से Erectile Dysfunction (ED –लिंग में तनाव कम या ना होना) में गोखरू बहुत लाभदायक पाया गया है. गोखरू में Protodioscin केमिकल होता है जो पुरुष हॉर्मोन Testosterone का precursor है.
- Protodioscin शरीर में जाकर एक अन्य active पुरुष हॉर्मोन DHEA (Dehydroepiandrosterone) में बदल जाता है. DHEA पुरुष लिंग की नसों को फैलाकर उनमे खून का प्रवाह बढाता है.
- इससे लिंग की smooth muscle शिथिल (रिलैक्स) हो जाती हैं और erection आसानी से होता है.
- इसके अलावा DHEA शरीर में Testosterone हॉर्मोन का स्तर बढाता है जिससे कामेच्छा (Libido – sexual desire or drive) बढती है,
- लिंग की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं, शारीरिक और कामशक्ति बढती है. कुल मिलाकर सम्पूर्ण sexual performance improve होता है.
- Erectile Dysfunction (ED – लिंग में तनाव ना होना या कम होना), पुरुषों में testosterone हॉर्मोन की कमी, कामेच्छा की कमी (lack or loss of libido), शारीरिक दुर्बलता में “गोक्षुर” टेबलेट्स उपयोगी हैं. इसके अतिरिक्त ये स्त्रियों में भी कामेच्छा की कमी और शारीरिक कमजोरी में लाभदायक है.
- आयुर्वेद की किताबें और मॉर्डन रिसर्च के मुताबिक, इससे मर्द की मर्दानगी बढ़ती है। उसकी इच्छाएं (Desire) जागती हैं।
- गोक्शुरा खाने से बॉडी में testosterone का लेवल बढ़ने लगता है।
- यह 100% शाकाहारी होती है। यह एक जड़ी बूटी ही है।
- कमजोरी महसूस करने वाले मर्द मजबूती महसूस करने लगते हैं। एनर्जी लेवल बढ़ जाता है।
- इसकी टेबलेट में शुगर, नकली रंग, नकली स्वाद, जिलेटिन या प्रिजरवेटिव्स नहीं होते।
- इसके यूज से स्टेमिना बढ़ता है और मसल्स की रिकवरी तेज होती है।
साइड इफेक्ट
- आमतौर पर इसके कोई बड़े साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं।
- इसका यूज करने से आपको बेचैनी हो सकती है और पेट बिगड़ सकता है।
- हां इस दवा और अन्य सपलीमेंट के साथ चलाने पर प्रॉबलम हो सकती है।
- अगर आपको किडनी या लिवर की प्रॉबलम थी या है तो इसे एवॉइड करें।
हिमालया गोक्षुर टेबलेट की मात्रा,
हिमालया के अनुसार गोक्षुर टेबलेट की मात्रा – 1 से 2 गोली दिन में दो बार (सुबह-शाम) पानी से हमारे क्लिनिकल एक्सपीरियंस के अनुसार 2-3 गोली दिन में 2 से 3 बार (सुबह-दोपहर-शाम) लेना ज्यादा फायदेमंद है सेक्सुअल और शारीरिक ताक़त बढाने के लिए इसके साथ अन्य वाजीकरण दवाइयां
जैसे टेंटेक्स फोर्ट, टेंटेक्स रॉयल, कपिकच्छु कैप्सूल, अश्वगंधा, मदनानंद मोदक, कौंच पाक, मुसली पाक, शतावरी कल्प आदि लेने से ज्यादा अच्छे परिणाम मिलते हैं.
हिमालया गोक्षुर टेबलेट की पैकिंग व मूल्य हिमालया की गोक्षुर टेबलेट्स 60 गोली के प्लास्टिक पैक में उपलब्ध है. भारत में इसकी कीमत 150 रूपये है.
No comments:
Write comments