- मुहासों और काले धब्बो से छुटकारा - धनिये के चूर्ण से मुहासों को ख़त्म किया जा सकता है और साथ ही चेहरे पर हुए काले धब्बे भी हटाये जा सकते है. इसके लिए हमें एक प्रकार का लेप तैयार करना पड़ेगा जिसकी विधि इस प्रकार है : धनिये की कुछ पत्तियां लो और इनको पीस लो. अब इसकी पिसी हुयी पत्तियों की कुछ मात्रा में एक चुटकी भर हल्दी मिला लो. अब इस तैयार हुए लेप को दिन में दो बार चेहरे पर लगा ले. इस प्रकार ऐसा रोजाना करने से जल्दी ही मुहासों और काले धब्बो से छुटकारा मिलता है और साथ ही चेहरे की सुन्दरता भी बढती है.
- किडनी की सफ़ाई : हमारी किडनी एक बेहतरीन फ़िल्टर हैं जो सालो से हमारे खून की गंदगी को साफ़ करने का काम करती हैं मगर हर फ़िल्टर की तरह इसको भी साफ़ करने की ज़रुरत हैं ताकि ये और भी अच्छा काम करे। एक मुट्ठी भर हरी पत्तियो वाला धनियाँ लीजिये इसको छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले और अच्छी तरह धुलाई कर ले। फिर एक बर्तन में 1 लीटर पानी डाल कर इन टुकड़ो को डाल दे, 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे, बस अब इसको छान ले और ठंडा होने दो अब इस ड्रिंक को हर रोज़ एक गिलास खाली पेट पिए। आप देखेंगे के आपके पेशाब के ज़रिये सारी गंदगी बाहर आ रही हैं
- नर्वस सिस्टम को सक्रिय बनाए रखने में भी धनिया की पत्ती काफी फायदेमंद होती है.
- त्वचा संबंधी कई रोगों जैसे पिंपल्स होने की समस्या, ब्लैकहेड्स और सूखी त्वचा में इसके इस्तेमाल से काफी फायदा होता है.
- हरी धनिया को सुबह के वक्त पानी में उबालकर, छान लें. इस पानी को सुबह खाली पेट पीने से पेट की पथरी यूरीन के माध्यम से निकल जाती है.
- मुँह के छालों या गले के रोगों में हरे धनिया के रस से कुल्ला करना चाहिए।
- आँखों की सूजन व लाली में धनिया को कूटकर पानी में उबाल कर, उस पानी को कपड़े से छानकर आँखों में टपकाने से दर्द कम होता है।
- धनिया पत्ती का रस नकसीर फूटने पर नाक में टपकाने से खून आना बंद हो जाता है।
- गर्मी की वजह से पेट में होने वाले दर्द में धनिया का चूर्ण मिश्री के साथ लेने से फ़ायदा होता है।
- आँखों के लिए धनिया बड़ा गुणकारी होता है। थोड़ा सा धनिया कूट कर पानी में उबाल कर ठंडा कर के, मोटे कपड़े से छान कर शीशी में भर लें। इसकी दो बूँद आँखों में टपकाने से आँखों में जलन, दर्द तथा पानी गिरना जैसी समस्याएँ दूर होती हैं।
- हरा धनिया 20 ग्राम व चुटकी भर कपूर मिला कर पीस लें। सारा रस निचोड़ लें। इस रस की दो बूँद नाक में दोनों तरफ टपकाने से तथा रस को माथे पर लगा कर मलने से खून तुरंत बंद हो जाता है।
- गर्भ धारण करने के दो-तीन महीने तक गर्भवती महिला को उल्टियाँ आती है। ऐसे में धनिये का काढ़ा बना कर एक कप काढ़े में एक चम्मच पिसी मिश्री मिला कर पीने से जी घबराना बंद होता है।
- हरा धनिया वातनाशक होने के साथ-साथ पाचनशक्ति भी बढ़ाता है।
- हरे धनिया के साथ ख़ास-तौर पर पुदीना मिलाकर इसकी चटनी बनाई जाती है। जो हमारे शरीर को आराम देती है। इसको खाने से नींद भी अच्छी आती है। शुद्ध शाकाहार में हरे धनिए का उपयोग बहुतायत में किया जाता है।
- खांसी हो, दमा हो, सांस फूलता हो, धनिया तथा मिश्री पीसकर रख लें। एक चम्मच चावल के पानी के साथ रोगी को पिलाएं। आराम आने लगेगा। कुछ दिन नियमित लें।
- आधा गिलास पानी लें। इसमें दो चम्मच धनिया डालें फिर उसे उबालें ले। गुनगुना कर के पी ले। जिससे पेट दर्द ठीक हो जाएंगा।
- एक छोटा चम्मच धनिया लें। इसे एक कप बकरी के दूध में मिलाएं,मिठास के लिए मिश्री भी डाल लें। इसे पीने से पेशाब की जलन खत्म होगी
- 50 से 100 ग्राम हरा धनिया लेकर उसको छोटा काट लेवे,उसमे २ गिलास पानी दाल कर उबाले जब आधा रह जाये तो सुबह में पीने से वजन कम होने लगता है , कम से कम २ माह जरुर पिए
Friday, September 15, 2017
हरे धनिया में छिपा है सेहत का खजाना,हरा धनिया के फायदे,Health Benefits of Green Coriander Leaves in Hindi,

धनिया रसोई में प्रयोग की जाने वाली एक सुंगंधित हरी पत्ती है जो कि भोजन को और भी स्वादिष्ट बना देती है। सामान्यतः इसका उपयोग सब्ज़ी की सजावट और ताज़े मसाले के रूप में किया जाता है लेकिन इसका सेवन करने से कई फायदे है धनिया अंग्रेजी: Coriander इसका वानस्पतिक नाम "कोरिएनड्रम सटिवुम"(Coriandrum sativum) है। स्वाद बढाने के साथ-साथ इसमें अनेक औषधीय गुणों भी मौजूद होते है। जो अनेक रोगों को सही करने में मदद करता है । कहनें को सिर्फ यह एक धनिया है लेकिन इसके गुण अनेक है। इसमें एंटी फंगल, ऐंटीसैप्टिक, डिटॉक्सीफाइंग गुण पाए जाते हैं। जो रोंगों को दूर करने में सहायक है
दोस्तों इस वेबसाइट पर दिए गए लेख उपयोगी लगता है और आप समझते है की यह लेख पढ़कर किसी के स्वास्थ्य को फायदा मिल सकता हैं तो कृपया इस लेख को जरूर लाइक और शेयर share करे धन्यवाद् .
Similar Posts
राजमा खाने के फायदे,,Health Benefits of Red Kidney Beans in Hindi,
चुकंदर के औषधीय गुण-Health Benefits of Beetroot in Hindi,Beet juice Benefits
कौन से रोग में कौन सा कैसा जूस पिया जाए Health Benefits of Juices in Hindi
हीमोग्लोबिन बढाने के घरेलु उपाय How to Increase Your Haemoglobin Level in Hindi,
एवोकाडो के फायदे,Avocado Health Benefits in Hindi,
किवी फल के फायदे,Health Benefits Of Kiwi Fruits In Hindi,
क्या आप जानते हैं दूध में गुड़ डालकर पीने के फायदे?
अनार का जूस पीने के फायदे-Health Benefits of Pomegranate Juice In Hindi,
साबूदाना के फायदे-Benefits of Sabudana (sago) In Hindi,
प्रोटीन युक्त आहार list,प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ,Protein Rich Foods in Hindi,
गाजर के फायदे-Health Benefits of Carrots in Hindi,
दालचीनी और शहद से पाएं बेहतरीन फायदे,Health Benefits of Honey and Cinnamon in Hindi

About BPRR HOME TIPS
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।- Thanks
BPRR HOME TIPS दोस्तों आज सभी को आयुर्वेदिक ज्ञान की जरुरत है मै सभी महानुभावों से अनुरोध करता हु की इस वेबसाइट को अधिक से अधिक पसंद करे और शेयर करे ताकि आयुर्वेद और घरेलु नुस्खे का लाभ सभी ले सके और आज हर कोई किसी न किसी रोग से पीड़ित है जिसकी माली हालत ख़राब है वो पैसे की अभाव मैं अपना इलाज नहीं करवा पाते है वो सभी आयुर्वेद और घरेलु नुस्खे अपना कर अपना इलाज कर सके। जो आप के रसोई घर में उपलब्ध है


Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments